लुधियाना 30 अप्रैल, भाजपा लुधियाना के अध्यक्ष रजनीश धीमान के दिशा निर्देशा अनुसार लुधियाना हर एक वार्ड में लग भाग दो तीन स्थानों पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की बार मन की बात का कार्यक्रम सुना।लुधियाना में भाजपा की जिला पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा जन प्रतिनिधियों ने अलग-अलग जगहों पर ‘मन की बात’ सुनी। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने देशवासियों को ‘मन की बात’ का सौवें एपिसोड को सम्बोधित करते हुए कहा की मुझे आप सबकी हजारों चिट्ठियाँ मिली हैं, लाखों सन्देश मिले हैं और मैंने कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा चिट्ठियों को पढ़ पाऊँ, देख पाऊँ, संदेशों को जरा समझने की कोशिश करूँ। आपके पत्र पढ़ते हुए कई बार मैं भावुक हुआ, भावनाओं से भर गया, भावनाओं में बह गया और खुद को फिर सम्भाल भी लिया। आपने मुझे ‘मन की बात’ के सौवें एपिसोड पर बधाई दी है लेकिन मैं सच्चे दिल से कहता हूँ, दरअसल बधाई के पात्र तो आप सभी ‘मन की बात’ के श्रोता हैं, हमारे देशवासी हैं। ‘मन की बात’, कोटि-कोटि भारतीयों के ‘मन की बात’ है, उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने ‘मन की बात’ में कहाकि मेरे लिए तो दूसरों के गुणों की पूजा करने की तरह ही रहा है। मेरे एक मार्गदर्शक थे – श्री लक्ष्मणराव जी ईनामदार। हम उनको वकील साहब कहा करते थे। वो हमेशा कहते थे कि हमें दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए। सामने कोई भी हो, आपके साथ का हो, आपका विरोधी हो, हमें उसके अच्छे गुणों को जानने का, उनसे सीखने का, प्रयास करना चाहिए। उनकी इस बात ने मुझे हमेशा प्रेरणा दी है। ‘मन की बात’ दूसरों के गुणों से सीखने का बहुत बड़ा माध्यम बन गयी है। मेरे लिए ‘मन की बात’ ये एक कार्यक्रम नहीं है, मेरे लिए एक आस्था, पूजा, व्रत है। जैसे लोग, ईश्वर की पूजा करने जाते हैं, तो, प्रसाद की थाल लाते हैं। मेरे लिए ‘मन की बात’ ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है। ‘मन की बात’ मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने शेरपुर रोड पर रितेश जैस्वाल की अध्यक्षता में रखे गए यु.पी.टेलिकॉम एवं इलेक्ट्रानिक्स में रखे गए मन की बात के प्रोग्राम के बाद जानकारी देते हुए बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी के मन की बात का का यह 100वां प्रोग्राम लुधियाना के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक बूथ पर लगभग दो या तीन स्थानों पर सुना गया। उन्होंने कहा की लुधियाना के लगभग 600 स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ‘मन की बात” का प्रोग्राम सुना और लोगों को इकट्ठा करके सुनवाया कई वार्डों में कई जगहों पर मन की बात कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।
इस अवसर पर भाजपा की सीनियर नेताओं ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में जाकर मन की बात का कार्यकर्म सुना जिनमे पंजाब भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य,पूर्व जिला प्रधान जतिंदर मित्तल,अरुणेश मिश्रा,रीनू थापर,संतोष कालड़ा,व्यपार प्रकोष्ठ के पंजाब अध्यक्ष दिनेश सरपाल,सतपाल सग्गड़,डा.डी.पी.खोसला,भाजपा के जिला महामंत्री कांतेंदू शर्मा, डा.कनिका जिंदल,नरेंद्र सिंह मल्ही, विस्तारक विपन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेश दत्त शर्मा,सुनील मोदगिल,यशपाल जनौत्रा,डा.निर्मल नैय्यर,मनीष चोपड़ा, सुमन वर्मा,पंकज जैन,हर्ष शर्मा,अश्वनी टंडन,राज किशोर लकी, जिला सचिव नवल जैन,सतनाम सिंह सेठी,सुखजीव सिंह बेदी,धर्मिंदर शर्मा,अंकित बत्रा,मिनी जैन,सुनील माफिक,दीपक गोयल, सुमित टंडन,अमित डोगरा,जिला प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,को प्रेस सचिव संजीव धीमान,कैशियर बॉबी जिंदल,को कैशियर ओजस्वी अरोड़ा,अतुल जैन,आई टी इंचार्ज मनीषा सैनी,विशाल गुलाटी,ऑफिस सचिव परवीन शर्मा,को आफिस सचिव नरेश अरोड़ा,ललित गर्ग,सोशल मीडिया इंचार्ज राजन पांधे, मोहिंदर खत्री,मुख्य प्रवक्ता नीरज वर्मा,पर्वक्ता सुमित मलहोत्रा,डिम्पी सिंह मक्कड़,सुरिंदर कौशल,वरिंदर सहगल, साबिर हुसैन,चंदन गुप्ता,संजीव चौधरी आदि नेताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के घरों वा बूथों में जाकर मन की बात का कार्यकर्म सुना। मन की बात का ककार्यकर्म सुनने वालों में सुभाष डाबर,संतोष विज,एस.सी मोर्चा के प्रधान जतिंदर गोरियन,कुलविंदर सिंह,युवा मोर्चा के प्रधान रवि बत्रा ,युवा मोर्चा के महामंत्री अजिंदर सिंह,साहिल दुग्गल,चेतन मल्होत्रा,भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान शीनू चुघ,महिला मोर्चा की महामंत्री ज्योति श्रीवास्तव,पार्षद सुरिंदर आटवल,यशपाल चौधरी,पार्षद पति इन्दर अग्रवाल,विपन विनायक,जज्बीर मनचंदा,राकेश कपूर,प्रमोद कुमार,अंकुर वर्मा,अमित राय,केसव गुप्ता,गौरव अरोड़ा,अमित शर्मा,अशोक राणा,बलविंदर सिंह बिंदर,बलविंदर स्याल,अमित मित्तल,गुरविंदर सिंह भमरा,सुखविंदर सिंह ग्रेवाल,अरुण गोयल,आशीष गुप्ता ,तीरथ तनेजा,गुरदीप सिंह सोढ़ी,केवल गर्ग,हरबंश सलूजा,दीपक डडवाल,राजीव शर्मा,हिमांशु कालड़ा,अमित मित्तल,शिव राम गुप्ता,यशपाल वर्मा,संजीव पूरी,संदीप वडवा,राकेश जग्गी,संजीव सचदेवा,राजीव शर्मा,गौरव अरोड़ा,संजीव सचदेवा,गुरविंदर सिंह,मनोज मेहन,मनु अरोड़ा,दीपक जोहर,साहिल,पार्षद पल्लवी विपन विनायक,अर्जुन विनायक, रवि अग्रवाल,तरूण पाहवा,अश्वनी अग्निहोत्री,राजेन्द्र सिंह,सत्यवान ढिल्लो ,नवीन जिंदल,अतुल तलवार,अमित अरोड़ा ,कमल छाबड़ा ,दविंदर,पालाराम ,सोनू कुमार,दिनेश कुमार,अवतार सिंह,राजू सोनी शर्मा,रमन शर्मा,अशोक खन्ना,बँटी,बलबीर,प्रवेश महाजन,निखिल वधवा,राज गर्ग,रवि चौरसिया,कुंदन चौरसिया,गणेश दत्त शर्मा,राजिंदर शर्मा,अशोक राणा,किशन लाल दुरेजा,नितिन धवन,नविंदर गिल सैंकड़ो की गिनती में भाजपा के कार्यकर्त्ता ने मान की बात का प्रोग्राम सुना।