लुधियाना 12 मार्च ( ): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को पार्टी के कर्मठ नेता विपन सूद काका के निवास पर पहुंचकर पत्रकारों को संबोधित किया। इस अवसर पर शिअद के प्रमुख सुखबीर बादल ने घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले संसद चुनावों में लुधियाना सीट से विपन सूद काका प्रत्याशी के रूप में होंगे जो अभी से अपनी बागडोर संभाले। शिअद के प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा, ” गैंगस्टर राज कर रहे हैं दिनदहाड़े डकैतियां हो रही हैं, गैंगस्टर हजारों लोगों से रंगदारी वसूल रहे हैं और उन पर कोई नियंत्रण नहीं है जिस कारण पंजाब की जनता बेहद परेशान हैं। ऐसा लगता है कि मौजूदा समय में राज्य में कोई सरकार नहीं है।’’
सुखबीर बादल ने कहा कि अगर पंजाब को बचाना है तो हमें एकजुट होना पड़ेगा क्योंकि पंजाब की शांति भंग हो रही है और कानून व्यवस्था भी चरमरा रही है जिससे पंजाब के लोगों में खौफ पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि शिअद पार्टी के पंजाब में दोबारा सत्ता में आने पर विकास प्रोजैक्टों, युवाओं को रोजगार, जनता को अमन शांति कानून व्यवस्था दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सिख धर्म बड़ा सेकुलर धर्म है और अपने धर्म को बचाने के लिए सिंह सहिवानों ने अपने शीश तक न्यौछावर कर दिए थे। अब पंजाब की डोर आम आदमी पार्टी के अनाड़ी बंदों के हाथ में जिन्हें गाड़ी तक नहीं चलानी आती।
सुखबीर बादल ने कहा कि एक तरफ पंजाब में व्यापारियों को गैंगस्टरों की धमकियां आ रही है। व्यापारी पंजाब छोड़ कर दूसरी जगह पर इंडस्ट्री लगाने मजबूर हो रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपनी एडवर्टाइजमेंट करवा कर बड़े-बड़े दावे कर कर रही हैं कि पंजाब में करोड़ों की इन्वेस्टमेंट हो रही है, जबकि पंजाब बिजली संकट से भी अब जूझने लगा है।