लुधियाना के सभी मंडलों में मंडलों के अध्यक्षों की अध्यक्षता में पंजाब सरकार की नाकामी और शहर के सभी वार्डों में टूटी हुयी सड़कों,गलियों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया।
टूटी हुयी सड़काें काे सुधारने की बजाय पंजाब सरकार द्वारा फिजूलखर्ची की जा रही है== रजनीश धीमान
लुधियाना 15 फरवरी ( ) भारतीय जनता पार्टी लुधियाना के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान के दिशा निर्देशों के अनुसार लुधियाना के सभी मंडलों में मंडलों के अध्यक्षों की अध्यक्षता में पंजाब सरकार की नाकामी और लुधियाना के हरेक वार्डों में टूटी हुयी सड़कों,गलियों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर भाजपा के नेताओं ने कहा की आम आदमी की सरकार को बने 11 महीने हो गए मगर 11 महीनों में इन्होने एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया।
भाजपा नेताओं में मान सरकार के खिलाफ हर मंडल में हल्ला बोल धरना-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं कहा की हर गली मौहल्लों,वार्डों में सड़कें टूटी पड़ी है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति है। गड्ढे तक तो ठीक नहीं हाे रहे। सड़काें काे सुधारने की बजाय फिजूलखर्ची की जा रही है हर रोज अखबारों में टीवी चैनलों के लाखों करोड़ों की ऐड दी रही। उखड़ी पड़ी सड़कों, गड्डों के कारण शहर में कई जगह मौते भी हो चुकी है।भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने कहा की पंजाब सरकार गली मौहल्लों,वार्डों में टूटी हुयी सड़कों का जल्द से जल्द समाधान करें और जनता को राहत दें।
इस अवसर पर भाजपा पंजाब के महामंत्री जीवन गुप्ता,मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन,प्रवक्ता गुरदीप गोशा,परवीन बंसल,पूर्व जिला प्रधान जतिंदर मित्तल,पुष्पेंदर सिंगल,राजीव कतना,डा.सुभाष वर्मा,रीनू थापर,संतोष कालड़ा,व्यपार प्रकोष्ठ के पंजाब अध्यक्ष दिनेश सरपाल,सतिंदर सिंह ताजपुरिया,जगमोहन शर्मा,विक्रमजीत सिंह सिद्धू, प्रेम मित्तल,सतपाल सग्गड़,डा.डी.पी.खोसला,भाजपा के जिला महामंत्री कांतेंदू शर्मा, डा.कनिका जिंदल,नरेंद्र सिंह मल्ही,जिला उपाध्यक्ष महेश दत्त शर्मा,सुनील मोदगिल,डा.निर्मल नैय्यर,मनीष चोपड़ा, सुमन वर्मा,,हर्ष शर्मा,राज किशोर लकी, जिला सचिव नवल जैन,सतनाम सिंह सेठी,सुखजीव सिंह बेदी,धर्मिंदर शर्मा,अंकित बत्रा,मिनी जैन,सुनील माफिक,दीपक गोयल,प्रिंस सिंह बब्बर, सुमित टंडन,अमित डोगरा,जिला प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,को प्रेस सचिव संजीव धीमान, कैशियर बॉबी जिंदल,को कैशियर ओजस्वी अरोड़ा,अतुल जैन,आई टी इंचार्ज मनीषा सैनी,ऑफिस सचिव परवीन शर्मा,को आफिस सचिव नरेश अरोड़ा,ललित गर्ग,सोशल मीडिया इंचार्ज राजन पांधे, मोहिंदर खत्री,पर्वक्ता सुरिंदर कौशल,वरिंदर सहगल, साबिर हुसैन,चंदन गुप्ता,संजीव चौधरी,मंडलों के प्रधानों में मनु अरोड़ा,प्रमोद कुमार,हरबंश सलूजा,अंकुर वर्मा,अमित राय,केशव गुप्ता,गौरव अरोड़ा,अमित शर्मा,अशोक राणा,बलविंदर सिंह बिंदर,सुरेश अग्रवाल,दीपक डडवाल,बलविंदर सयाल,हिमांशु कालड़ा,गुरमीत सिंह राजू,राजीव शर्मा,अमित मित्तल,गुरविंदर सिंह भामरा,भाजपा लुधियाना के सभी मोर्चों व सभी प्रकोष्टों सदस्यों ने भी धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया।जिला कार्यकारिणी सदस्यों में विपन विनायक,रवि चौरसिया,रमन शर्मा,गणेश दत्त शर्मा,राजिंदर शर्मा,नितिन धवन,नविंदर गिल,रोहित बत्रा आदि मौजूद थे।